पीएम मोदी ने मेडिकल कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता और मेडिकल कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. सबसे बड़ी बात है कि NEET-PG एक्जाम चार माह के लिए टाल दिया गया है. जो 100 दिन कोविड (COVID) ड्यूटी पूरी करेंगे, उनको सरकारी नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी. मेडिकल इन्टर्नस् को भी कोविड ड्यूटी में लगाया जाएगा. कोविड के हल्के मामलों में एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्र टेली कंसल्टेशन कर सकते हैं. साथ ही उन्हें निगरानी के लिए भी लगाया जा सकेगा.

संबंधित वीडियो