PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार संबोधित किया. पीएम मोदी आज सुबह आदमपुर एयर बेस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया और उनके समर्पण की सराहना की. पीएम मोदी ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए भारत माता की जयकारे लगवाए और कहा कि इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है. भारत माता की जय उद्घोष नहीं है, यह देश के हर सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है. यह देश के हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है.