NDTV Khabar

मोदी बोले, किसानों तक पहुंचने लगा कृषि कानूनों का फायदा

 Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसोचैम सम्मेलन में कहा, "देश की जरूरत को देखते हुए नए कानून बनाने का काम निरंतर जारी है. 6 महीने पहले जो कृषि सुधार (Agriculture Reforms) किए गए, उनके लाभ भी अब किसानों को मिलना शुरू हो गए हैं. सोचैम फाउंडेशन वीक में प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों से अपील की है कि गांव के उत्पादों (Products) को ग्लोबल प्लेटफॉर्म देने के लिए जरूरी प्रमोशन और मार्केटिंग शुरू करें.मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र को बेहतर बुनियादी ढांचे (Infrastructure) , बाजार (Market) और प्रोत्साहन (Promotion) की जरूरत है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को मजबूत करने के लिए सरकार को कृषि संगठनों के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com