मॉरीशस में पीएम मोदी ने भारतवंशियों के बीच कहा कि 10 साल पहले आज की ही तारीख को मैं मॉरीशस आया था उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी। तब मैं भारत से भगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था। इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा. पीएम मोदी ने मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर आभार जताया. मॉरीशस के लोगों ने यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है. मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं.ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है.