PM मोदी का QUAD में संबोधन, कहा- आपसी विश्‍वास लोकतांत्रिक शक्तियों को दे रहा नई ऊर्जा | Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्‍यो में आयोजित क्‍वाड की बैठक के दौरान कहा कि आपसी विश्‍वास और दृढ संकल्‍प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्‍साह दे रहा है. क्‍वाड के स्‍तर पर हमारे आपसी सहयोगी से एक स्‍वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो पैसिफिक क्षेत्र को प्रोत्‍साहन मिल रहा है. 
 

संबंधित वीडियो