PM Modi Russia Visit: अमेरिकी राजदूत Eric Garcetti का बयान-कितनी नसीहत, कितनी सियासत

  • 4:40
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रूस (Russia) दौरे के बाद अब भारत में अमेरिका (America) के राजदूत एरिक गारसेटी (Eric Garcetti) ने एक बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के  रिश्ते को फॉर ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए या यूं कहें कि  रिश्ते में कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए नहीं तो बदस्तूर ये नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि वो भारत की Strategic autonomy या रणनीतिक स्वायत्तता की इज्जत करते हैं लेकिन तनाव या लड़ाई के वक्त अपने दोस्त कितने दोस्त हैं ये समझना ज़रूरी है और तब ये Autonomy मायने नहीं रखता.

संबंधित वीडियो