PM Modi Russia Visit: भारतीय समुदाय को Indian Cricket Team का उदाहरण देकर पीएम ने बताया जीत का मंत्र

  • 2:51
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2024
 रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनकी सरकार का वर्कप्‍लान क्‍या है. पीएम मोदी ने बताया कि आज 9 जुलाई है और आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा 1 महीना हुआ है. आज से ठीक 1 महीने पहले 9 जून को मैंने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे कार्यकाल में मैं तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा. हमारी सरकार के लिए 3 का अंक बेहद मायने रखता है. साथ ही पीएम मोदी ने T20 World Cup 2024 विजेता यानी टीम इंडिया का उदाहरण देकर जीत का मंत्र भी दिया.

संबंधित वीडियो