प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का हवाई दौरा किया. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भी थे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री और राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायज़ा लिया. प्रधानमंत्री ने केरल के लिए 500 करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है. वहीं कई राज्य सरकारें मदद के लिए आगे आई हैं. महाराष्ट्र सरकार ने 20 करोड़ रुपये की तुरंत सहायता देने की बात कही है. दिल्ली, पंजाब, गुजरात, बिहार ने 10-10 करोड़ की मदद दी है, वहीं झारखंड ने 5 करोड़ रुपये की मदद की है. केरल में हालात लगातार बिगड़े हैं. पूरा राज्य बाढ़ की चपेट में है. हर जगह अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय सेना ने 13 टेम्पररी ब्रिज बनाए हैं, जिससे 38 दूर-दराज के इलाकों को फिर से जोड़ा गया है. भारतीय सेना के 3500 से ज़्यादा जवान राहत और बचाव में जुटे हैं.