PM Modi ने Late Manmohan Singh को याद करते हुए जारी किया वीडियो संदेश: 'उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति'

  • 6:18
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2024

Dr Manmohan Singh Death News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके साथ अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्हें याद करते हुए एक वीडियो संदेश भी जारी किया. इस वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह का जाना एक राष्ट्र के रूप में भी हमारे लिए बड़ी क्षति है. विभाजन के उस दौर में बहुत कुछ खोकर भारत आना और यहां जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करना सामान्य बात नहीं है. अभावों और संघर्षों से ऊपर उठकर कैसे ऊंचाईयों को हासिल किया जा सकता है. उनका जीवन ये सीख आने वाली पीढ़ियों को देता रहेगा. उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा, देश और जनता के प्रति उनका जो कमिटमेंट था उसे हमेशा बहुत सम्मान से देखा जाएगा.

संबंधित वीडियो