पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 30 से अधिक योजनाओं और 12 सौ करोड़ की सौगात देने के लिए पहुंचे हुए हैं. वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी सबसे पहले जंगमबाड़ी मठ में आयोजित समारोह में शामिल हुए और उसके बाद चंदौली में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण किया जिसके बाद पीएम अलग-अलग कार्यक्रम में शहर के लिए 36 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 परियोजनाओं के शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने वाराणसी से उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली देश की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन की भी शुरुआत की. ट्रेन को काशी-महाकाल एक्सप्रेस का नाम दिया गया है.