2019 के चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. अगले महीने बिहार में एनडीए गठबंधन की एक विशाल रैली की तैयारी हो रही है. ये रैली पटना के गांधी मैदान में होनी है. इस रैली की जानकारी देते हुए जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि रैली में हमने पीएम मोदी समेत तीन पार्टियों के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है.