प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल जब भारत आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में इस प्रेरणा भूमि में आना, इस मिट्टी को नमन करना वो अपने आप में नई प्रेरणा और नई ऊर्जा देता है. उन्होंने कहा, "आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाले के विकास से जुड़ी करीब 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आपके बीच आया हूं. इस कार्य के बाद मैं सरकार के विधिवत कार्य के लिए मैं जाऊंगा. गैस कनेक्टिविटी और रोड कनेक्टिविटी को सशक्त करने वाली ये योजनाएं यहां सुविधाएं भी बढ़ाएगी, और रोजगार के अनेक अवसर भी तैयार करेगी."