"UP में कानून व्‍यवस्‍था सुधरने से लौटा व्‍यापारियों का भरोसा": डबल इंजन की सरकार पर PM मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंवेस्‍टर्स समिट को संबोधित करते हुए कहा कि जब से जब से यूपी में डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से यूपी में काफी काम हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि यूपी में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति सुधरने से व्‍यापारियों का भरोसा लौटा है और व्‍यापार के लिए बेहतर माहौल बना है.  पीएम मोदी ने कहा कि आज जनता का विश्‍वास योगीजी की सरकार पर है. 

संबंधित वीडियो