मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी..." कुछ इसी अंदाज में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ ग्रहण करेंगे. शपथग्रहण से पहले पीएम मोदी राजघाट (Rajghat), पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के समाधि स्थल 'सदैव अटल" (Sadaiv Atal) और वॉर मेमोरियल (War Memorial) पहुंचे. पीएम मोदी आज शपथग्रहण कर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे, जो तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. विशेष अतिथि दिल्ली पहुंच चुके हैं, राष्ट्रपति भवन में तैयारियां अंतिम दौर में हैं. राष्ट्रपति भवन में 09 जून को शाम 07.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. राजधानी में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई रूट्स डायवर्ट किये गए हैं. मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण (Modi Cabinet 3.0) से ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि नई कैबिनेट में कौन-कौन होगा. दरअसल, इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इसलिए गठबंधन की सरकार में विपक्षियों की अहमियत काफी बढ़ गई है.