National Creators Award में Digital Influencers को Award देते हुए PM Modi ने सुनाए कई दिलचस्प किस्से

  • 1:0:15
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2024
पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश की कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड (National Creators Award) से सम्मानित किया. यह कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित किया गया. क्रिएटर्स को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर कंटेंट क्रिएटर को यह श्रेय जाता है. अपनी हिम्मत की वजह से ही आज आप यहां तक पहुंचे हैं. आपके कंटेंट से देश में जबरदस्त इंपेक्ट क्रिएट हो रहा है. देश बहुत ही उम्मीद भरी नजरों से आपको देख रहा है. 

संबंधित वीडियो