मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुराचांदपुर पहुंचने पर फूलों से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने शहर के स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. प्रधानमंत्री आज चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी का वहां बच्चों ने धूमधाम से स्वागत किया... #PMModi #Manipur #PMModiManipurVisit #PMModiTour2025 #ManipurProjects #KanglaFort #Churachandpur