Rambhadracharya News: प्रख्यात धार्मिक गुरु रामभद्राचार्य का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल, मेरठ और मुज़फ्फरनगर जैसे इलाकों की तुलना "मिनी पाकिस्तान" से कर दी। उन्होंने दावा किया कि इन क्षेत्रों में हिंदुओं की स्थिति चिंताजनक है, उन पर अन्य समुदाय हावी हो रहे हैं और उनका पलायन हो रहा है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू आज देश में संकट के दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बहस छेड़ दी है।