Pakistan News: पाकिस्तान की आतंक को लेकर न नीयत बदलती दिख रही है और न ही नज़रिया... पाकिस्तान में पंजाब के मुरीदके में लश्कर के तैयबा के ध्वस्त मुख्यालय की इमारतें दोबारा खड़ी की जा रही हैं. और ये सब पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी के सहयोग से हो रहा है...भारतीय खुफिया एजेंसियों ने ऐसी सूचनाओं का पूरा डोजियर तैयार किया है, जो एनडीटीवी के पास भी है...