PM Modi Loksabha Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जारी चर्चा का जवाब दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों ले रहे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछले पांच दशकों से केवल गरीबी हटाने के नारे सुन हैं. लेकिन हमने गरीबों को नारे नहीं दिए, बल्कि सच्चा विकास दिया है. उन्होंने साथ ही बताया कि हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल है. जब जमीन से जुड़े लोग, जमीन की सच्चाई को जानते हुए, जमीन पर जीवन खपाते हैं, तब जमीन पर बदलाव निश्चित होकर रहता है.