PM Modi Ethiopia Visit: इथियोपिया की संसद में पीएम मोदी का संबोधन, दोनों देशों की दोस्ती पर बात

  • 30:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2025

PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस शानदार बिल्डिंग में, आपके कानून बनते हैं, यहीं लोगों की मर्ज़ी राज्य की मर्ज़ी बनती है, और जब राज्य की मर्ज़ी लोगों की मर्ज़ी से मिलती है, तो परियोजनाओं का पहिया आगे बढ़ता है. आपके ज़रिए, मैं खेतों में काम करने वाले आपके किसानों से, नए आइडिया बनाने वाले उद्यमियों से, समुदायों को लीड करने वाली महिलाओं से, और इथियोपिया के उन युवाओं से भी बात कर रहा हूं जो भविष्य को आकार रहे हैं. #pmmodi #ethiopia #india #friendship #parliament #speech #africa #diplomacy #shorts

संबंधित वीडियो