PM Modi Talks To Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी महीने में अमेरिका के दौरा कर सकते हैं, पीटीआई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से यह दावा किया है. राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरी बात अमेरिका की सत्ता हासिल करने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा होगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौटते समय एयर फोर्स वन में मीडिया से यह बात कही. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल में ये कई वैश्विक मंचों पर नजर भी आया था.