NDTV Khabar

"कामाख्या कॉरिडोर से पर्यटन के द्वार खुलेंगे": असम में हजारों करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत पर पीएम मोदी

 Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में लगभग 11,600 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पहलों से न केवल पूर्वोत्तर, बल्कि शेष दक्षिण एशिया में भी संपर्क सुविधाएं मजबूत होंगी. जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें कामाख्या मंदिर गलियारा (498 करोड़ रुपये), गुवाहाटी में नए हवाई अड्डे के टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये), नेहरू स्टेडियम का फीफा मानकों के अनुरूप उन्नयन (831 करोड़ रुपये) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपये) शामिल है.

 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com