PM Modi ने रखी देश के सबसे बडे बंदरगाह की आधारशिला | 100 DAYS OF MODI 3.0

  • 5:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2024

100 DAYS OF MODI 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में कई बड़े फ़ैसले लिए. इनमें वाढवन बंदरगाह को अनुमति और उसकी आधारशिला रखना भी प्रमुख रहा. महराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले में बनने जा रहा ये  देश का सबसे बड़ा बंदरगाह होगा. इसकी योजना तो साल 1991 में ही बनी थी, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ा.  पीएम मोदी ने ना सिर्फ कैबिनेट में मंजूरी दी बल्कि खुद पालघर आकर इसकी आधारशिला भी रखी.

संबंधित वीडियो