Z Morh Tunnel News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13 जनवरी जेड मोड़ सुरंग को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. आपको बता दें कि ये जेड मोड़ सुरंग भारत के लिए कूटनीतिक तौर पर बेहद अहम है. इस सुरंग के ऑपरेशनल होने से भारतीय सेना बगैर किसी रुकावट के साल भर सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच पाएंगे. पहले सुरंग ना होने के कारण सर्दी के समय में अधिक बर्फबारी के कारण सेना और आम वाहन इस इलाके से होकर नहीं गुजर पाते थे. लेकिन अब इस सुरंग की वजह से भारी बर्फबारी के बाद भी आवाजाही में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आएगी. भारत के इस सुरंग ने पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ा दी है.इतना ही इस सुरंग के खुलने के बाद इस इलाके से भारत में घुसने की तैयारी में जुटे आतंकियों की भी शामत आने वाली है. भारतीय सेना अब उन इलाकों तक आसानी से पहुंच पाएगी जहां से ये आतंकी भारी बर्फबारी का फायदा उठाकर भारत की सीमा में घुसने की फिराक में रहते थे. आज हम आपको इस सुरंग के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.