न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने मॉब से लेकर जॉब तक पर अपनी बेबाक राय रखी है .लिंचिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दुरभाग्यपूर्ण और ऐसे मामलों में राजनीति से ऊपर उठना चाहिए. एनआरसी पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी देश छोड़ने की ज़रूरत नहीं है और हर किसी को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा.