प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों से नमो एप पर बात की. उन्होंने कहा कि पहले गरीब के पास अपना खाता भी नहीं था. अब तक 28 करोड़ नए बैंक खाते खोले गए हैं. यह इस अवधि में पूरे विश्व में खोले गए कुल खातों का 55 फीसद है. अब सामाजिक व्यवस्था बदल रही है. आज प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लाइफ कवर और रुपे कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई है. वहीं दो बीमा और एक पेंशन योजना भी शुरू की है. इसी का परिणाम है कि आज 2018 में करीब 50 करोड़ लोग तमाम जन सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी हैं.