PM Modi Independence Day Speech: भारत का कवच बनेगा श्रीकृष्ण का 'सुदर्शन चक्र', PM ने क्या बताया

  • 4:16
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2025

PM Modi Independence Day Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को लालकिले की प्राचीर से बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत 'सुदर्शन चक्र' मिशन लॉन्च करेगा. 'सुदर्शन चक्र' दरअसल एक पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो देश के रक्षा कवच का काम करेगा. यह अहम सामरिक स्थलों ही नहीं, सिविल इलाकों के ऊपर भी रक्षा ढाल की तरह काम करेगा. अगले 10 सालों के भीतर ये स्वदेसी प्लेटफॉर्म तैयार होगा. पीएम मोदी ने कहा, ये न केवल सुरक्षा चक्र का काम करेगा बल्कि दुश्मन के हमले नाकाम कर पलटवार भी करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 10 साल यानी 2035 तक देश के प्रमुख स्थलों, सामरिक और नागरिक क्षेत्रों और धार्मिक केंद्रों को टेक्नोलॉजी के नए प्लेटफॉर्म से सुरक्षा का कवच दिया जाएगा. आखिर क्या होगा यह सुदर्शन चक्र? क्या यह भारत का आयरन डोम होगा? या उससे आगे की चीज होगा? पीएम मोदी ने अपने भाषण में इसका काफी हद तक इशारा दिया है. | Independence Day 2025 | PM Modi 79th Independence Day Speech #IndependenceDay #PMModi #HarGharTiranga #IndependenceDay2025 #IDayCelebration

संबंधित वीडियो