प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में महत्वाकांक्षी जल मार्ग का उद्घाटन किया. ये जल मार्ग हल्दिया और बनारस के बीच बना है. आज हल्दिया से एक जहाज़ बनारस आया भी जिसका स्वागत प्रधानमंत्री ने ख़ुद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सिर्फ़ कारोबारी रास्ता नहीं है, नए भारत का आईना भी है. उन्होंने दावा किया कि इससे न सिर्फ़ माल-ढुलाई सस्ती होगी, बल्कि यह उद्योग-संस्कृति और पर्यटन के नए रास्ते खोलेगा. बनारस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री वहां 2400 करोड़ की योजनाओं का एलान करने वाले हैं.