घोघा-दाहेज के बीच फेरी सेवा शुरू होने से 310 किमी की दूरी घटकर 30 किमी हुई

  • 5:55
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2017
गुजरात के भावनगर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी ने घोघा और दाहेज के बीच 615 करोड़ की रोल ऑन, रोल ऑफ़ यानी रो रो फेरी सेवा के पहले चरण की शुरुआत की. घोघा और दाहेज की 310 किमी की दूरी नाव से घटकर करीब 30 किमी रह गई है. पीएम ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.

संबंधित वीडियो