PM Modi In MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में अपने जन्मदिन के मौके पर एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह समय त्योहारों का समय है. इस समय आपको स्वदेशी का मंत्र भी लगातार दोहराना है. अपने जीवन में उतारना है. 140 करोड़ देशवासियों से मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि आप जो भी खरीदें, वह देश में ही बना होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने Textile Industry के लिए 5F फॉर्मूला भी बताया.. #PMModi #PMModiNews #textileindustry #breakingnews #ndtvindia #MP #Dhar