पीएम मोदी ने लद्दाख जाकर चीनी सेना को दिया सख्त संदेश : लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु्ड्डा

  • 9:52
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2020
लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु्ड्डा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि चीन की सेना को एक सख्त संदेश देने की जरूरत थी, पीएम मोदी का तनावग्रस्त लद्दाख में जाकर जवानों को संबोधित करना बहुत अहम है. चीनी सेना का पीछे न हटना भारत को बर्दाश्त नहीं है. हु्ड्डा ने कहा कि गलवान घाटी में तनाव के लिए चीन जिम्मेदार है. गलवान घाटी में हुई झड़प का असर भारत-चीन संबंधों पर पड़ा है.

संबंधित वीडियो