नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है, वे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं.. नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), अमित शाह (Amit Shah), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), जेपी नड्डा (JP Nadda) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शपथ ली मोदी कैबिनेट 3.0 (Modi 3.0) में कुल 72 मंत्री हैं, इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. मोदी सरकार के तीसरे दौर में 33 नए चेहरों को मंत्री बनाया गया है जिनमें 9 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. तो मोदी सरकार के तीसरे दौर में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई बड़े चेहरों के साथ कई नए चेहरे भी दिखे इसके साथ ही कई पुराने बड़े चेहरे इस बार मंत्रिमंडल में नहीं दिखेंगे. स्मृति ईरानी (Smriti Irani), अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), नारायण राणे (Narayan Rane), पुरुषोत्तम रूपाला (Parshottam Rupala) समेत कई नाम इस बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा नहीं बने. मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में उद्योग जगत की तमाम हस्तियों के साथ फ़िल्मी सितारे भी शामिल हुए. शाह रुख़ ख़ान, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, विक्रांत मैसी, राजकुमार हिरानी, रजनीकांत, अनुपम खेर, अनिल कपूर समेत कई हस्तियों ने समारोह में शिरकत की.