प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैसकॉम टेक्नोलॉजी और लीडरशिप फोरम में कहा कि बंधनों में भविष्य का नेतृत्व विकसित नहीं हो सकता, इसीलिए हमारी सरकार प्रौद्योगिकी उद्योग को अनावश्यक नियमन से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भारतीय आईटी उद्योग घरेलू अवसर का उपयोग नहीं कर सका और डिजिटल स्तर पर अंतर बढ़ता गया. राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति भारत को एक वैश्विक डिजिटल उत्पाद केंद्र बनाने का प्रयास है. पीएम मोदी ने कहा भू-स्थानिक क्षेत्र को उदार बनाने से प्रौद्योगिकी क्षेत्र के स्टार्टअप को मदद मिलेगी, आत्मनिर्भर भारत अभियान सशक्त होगा.