PM Modi On Russia Ukraine War: प्रधानमंत्री मोदी देर रात अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल हुए... इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं... हम शांति के पक्ष में हैं... साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल क्वाड सम्मेलन भारत में आयोजित करने में हमें खुशी होगी... क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन डेलावेयर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाई स्कूल में हुआ... प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने, सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने, रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग का शांतिपूर्ण समाधान खोजने और ग्लोबल साउथ की चिंताओं को दूर करने के लिए बहुत अहम है... QUAD शिखर सम्मेलन के एजेंडे की बात करें तो इसमें रूस-यूक्रेन जंग पर चर्चा के साथ पश्चिम एशिया में तनाव कम करने पर फोकस रहा... हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय स्थिरता पर चर्चा के साथ चीन की सेना और कारोबारी चिंताओं पर भी बातचीत हुई... विशेषज्ञों के मुताबिक QUAD के गठन का अहम अघोषित मकसद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आने वाले इलाकों में चीन के बढ़ते दबदबे पर लगाम लगाना है... चीन लगातार हिंद महासागर में अपनी गतिविधियां बढ़ाता जा रहा है...साथ ही पूरे दक्षिण चीन सागर पर भी अपना दावा ठोक रहा है...चीन भी QUAD संगठन को अपने सुपर पावर बनने की राह में रोड़ा मानता है...चीन को डर है कि भारत दूसरी महाशक्तियों के साथ मिलकर चीन के लिए बड़ा खतरा बन सकता है...भारत और अमेरिका की बढ़ती रणनीतिक साझेदारी से भी चीन परेशान रहता है...