PM Modi US Visit: पूरी दुनिया की नजर इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कुछ घंटों बाद होने वाली मीटिंग पर टिकी है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार, रक्षा सहयोग और ऊर्जा जैसे मुद्दे चर्चा में हैं और ट्रंप ने कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. दोनों के बीच कारोबार बढ़ाने को लेकर बातचीत हो सकती है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख एलन मस्क ने मुलाकात की. इसमें AI और भारत में स्टारलिंक को लेकर हुई अहम बातचीत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज के साथ मुलाकात की. माइक वॉल्ट्ज ट्रंप के नए प्रशासन में शामिल उन प्रभावशाली हस्तियों में से हैं जो भारत के साथ संबंधों को काफी अहमियत देते हैं और भारत के हितों को लेकर संवेदनशील रहे हैं.