किसी भी निवेशक को शेयर बाजार में एकमुश्त निवेश करने से परहेज करना चाहिए। कर्ज लेकर कभी पैसा ना लगाएं। म्यूचुअल फंड के जरिये भी निवेश किया जा सकता है। बाजार की कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता। अगर जोखिम नहीं उठा सकते, तो बाजार से बचें। ना एक बार पूरा पैसा लगाएं, ना पूरा पैसा निकालें।