आज बहुत सारे हिंदी चैनलों के लिए बहुत दुखद दिन है, क्योंकि किम जोंग उन मान गए हैं और अब वो अमेरिका के साथ समझौता करने वाले हैं. आपने बहुत सारे हिंदी चैनलों पर देखा होगा कि किम जोंग पर प्रोग्राम आते थे. उन प्रोग्रामों में यह भी एक था ‘किम बोला, मारो गोला’. अगर किम मान गए तो उन पर चलने वाले प्रोग्रामों का क्या होगा. आज हम प्रोग्राम कर रहे हैं ‘खुल जा किम किम’ . आज के इस खास एपोसोड में हम आपको बताएंगे कि आखिर हैं कौन किम जोंग और उनको ट्रंप बुला क्यों रहे हैं. हमें किम जोंग उन के बारे में जानने की क्या जरूरत है. देखिए सिंपल समाचार का यह खास एपिसोड.