कच्चे तेल का दाम दो साल में हुआ तीन गुना

  • 14:53
  • प्रकाशित: अप्रैल 25, 2018
कच्चे तेल के दाम फिर से बड़ रहे हैं. कच्चा तेल यानी क्रूड ऑयल जिससे पेट्रोल डीजल निकलता है. जो हम अपनी गाड़ी में डालते हैं किसान अपने पंप में डालते हैं. साथ ही उससे और भी कई चीजें बनती है. जैसे बहुत सारे टायर रबड़ से नहीं बनते हैं. जो पेंट आपके घर में लगता है. जिस बोतल से आप पानी पीते हैं सब कच्चे तेल से निकलकर आता है.

संबंधित वीडियो