दुनिया इन दिनों प्लास्टिक से निपटने का विकल्प खोज रही है. भारत में भी 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगने जा रहा है. इसी क्रम में बेंगलुरु में प्लास्टिक के कटरे से टाइल्स बनाए जा रहे हैं. ये टाइल्स सस्ते और टिकाऊ होने के साथ मजबूत भी हैं. ये इंटरलॉकिंग के जरिए एक दूसरे से जुड़ जाते हैं. बारिश का पानी रिस कर जमीन में जाने के लिए इसमें छेद भी दिया गया है. ये ऐसा प्रयोग है जो पर्यावरण बचाने की दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है.