स्‍टैंडऑफ प्‍वाइंट पर चीन ने बनाया था बेस, लद्दाख की सैटेलाइट तस्‍वीरों के जरिये हुआ खुलासा  | Read

  • 1:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2022
NDTV द्वारा एक्सेस की गई नई सैटेलाइट इमेज इस बात की पुष्टि करती हैं कि चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पार अपने कब्जे वाले स्थान से 3 किलोमीटर पीछे हट गए हैं. ये वापसी पारस्परिक विघटन प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसने चीनी सेना को उस क्षेत्र से वापस आने को प्रेरित किया, जहां भारतीय सेना 2020 में गश्त करती थी. (Courtesy: Satellite Images @2022 Maxar Technologies)