भारत में सोमवार यानी नौ नवंबर को पिछले 24 घंटों में 45,903 नए COVID-19 के मामले (new covid-19 cases) दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए हैं. इधर दवा कंपनी Pfizer ने कहा है कि शुरुआती नतीजों में कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा असरदार हो सकता है. फाइजर (Pfizer) के अधिकारियों ने 2020 में ही कोरोनो वायरस वैक्सीन (vaccine) तैयार करके देने की आशा व्यक्त की थी.