देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में शनिवार को एक बार फिर वृद्धि की गई है. ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपये लीटर के पार चला गया है. दिल्ली में पेट्रोल का भाव 91.17 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल 81.47 रुपये लीटर पर पहुंच गया. दिल्ली में पहली बार पेट्रोल 91 रुपये और डीजल 81 रुपये के ऊपर पहुंच गया है. इससे लोग परेशान हैं. एक शख्स ने कहा कि लोग परेशान हैं, गाड़ी की जगह लोग बाइक और मेट्रो का सहारा ले रहे हैं. एक अन्य शख्स ने कहा कि सरकार ने लूट लिया. बच्चे पालने भारी पड़ गए.