पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें लगातार 11वें दिन बढ़ गई हैं. आज पेट्रोल की क़ीमत 30 पैसे और डीज़ल 19 पैसे महंगा हुआ है. सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र से परभणी में बिक रहा है. यहां पेट्रोल 87 रुपये 27 पैसे यानी करीब 87 रुपये लीटर पहुंच गया है. डीज़ल भी यहां 73.92 पैसे लीटर बिक रहा है.