24 सितंबर का दिन मुंबई के लिए महत्वपूर्ण हो गया है. इसी दिन इस महानगर में पहली बार पेट्रोल 90 रुपये लीटर से अधिक हो गया. डीज़ल 78.58 रुपये लीटर हो गया. महाराष्ट्र के अमरावती में 91.42 लीटर, नांदेड़ में 91.72 रुपया लीटर है. दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपये 72 पैसे लीटर हो गया है. लोगों को लगता है कि 90 रुपये लीटर पेट्रोल से सहज होने लगे हैं. विपक्ष ने भारत बंद कर इस मुद्दे का समापन कर लिया और सरकार की तरफ से अब कुछ होता नज़र नहीं आ रहा है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भाषणों में पेट्रोल डीज़ल के दाम ग़ायब है. बांग्लादेशी घुसपैठियों ने प्रमुखता से जगह ले ली है.