यूपी के कन्नौज में करीब डेढ़ हजार साल पुराना इत्र उद्योग लॉकडाउन की वजह से मुसीबत में है. यहां इत्र की सबसे बड़ी बिक्री मुस्लिम देशों में ईद के वक्त और उसके बाद सऊदी अरब में हज के दौरान होती है. लेकिन ईद लॉकडाउन में गुजर गई और हज इस बार रद्द हो गई. यहां के 300 से ज्यादा छोटे बडे़ इत्र कारखाने दो महीने से ज्यादा बंद रहे,जिससे घरेलू बाजार में भी व्यापार नहीं हो सका.