कोरोना वायरस टेस्टिंग को लेकर एक अहम फैसला हुआ है. लोग घरों में ही कोरोना की जांच कर सकेंगे. इसके लिए आईसीएमआर ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की किट को मंजूरी दी है. इस किट से लोग घर में ही नाक के जरिए सैंपल ले सकेंगे. होम टेस्टिंग की सुविधा सिर्फ लक्षण वाले मरीजों के लिए है. इसके अलावा पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोग भी टेस्ट खुद कर सकते हैं.