नागरिकता कानून के विरोध को लेकर स्वराज अभियान के प्रमुख योगेंद्र यादव ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में युवा हमारी यूनिवर्सिटी में ऐसे खड़े हुए हैं. मुझे लगता है कि आज CAA के खिलाफ आंदोलन में बड़ा मोड़ आया है.आज से पहले लगता था कि यह असम या मुसलमानों की समस्या है लेकिन आज इसे लेकर पूरा देश एक साथ खड़ा है. आज जो लोग आंदोलन कर रहे हैं उन्हें अपने देश के खोने का खतरा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मोदी सरकार के लिए एक साथ दो मुद्दे उठ रहे हैं. सिर्फ CAA का मामला नहीं है, देश में लोगों में बेरोजगारी से भी लोग परेशान है. मुझे लगता है कि आज भले ही बेरोजगारी न दिखे लेकिन कुछ समय बाद CAA और NRC की तुलना मे बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा होगा. मुझे लगता है कि सरकार को नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लायड बनाना चाहिए.