Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने अब तक 72 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मौलाना तौकीर रजा और उनके वो गुर्गे भी शामिल हैं, जिन्होंने बरेली में एक योजना के तहत हिंसा भड़काने की कोशिश की थी. पुलिस ने इस मामले में तौकर रजा के करीबी माने जाने वाले शमशाद को भी गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि शमशाद इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल का जिलाध्यक्ष है. #yogibulldozer #tauqeerrazakhan #bareillynews #upviolence #yogiadityanath #bulldozerjustice #babaaction #nepalborder #upnews #cm yogi #dangaiyonka #uttarpradesh #politicalnews