पिथौरागढ़ के बच्चे शिक्षकों और पुस्तकों की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं.उनके इस आंदोलन में अभिभावक भी उनके साथ आ चुके हैं.ये आंदोलन दरअसल उत्तराखंड में हर जगह होना चाहिए क्योंकि शिक्षकों और पुस्तकों की कमी सभी जगह है,पर्वतीय इलाकों में और ज़्यादा है. ख़ैर एक सीमांत इलाके के छात्रों ने जो आंदोलन शुरू किया उसके समर्थन में उत्तराखंड में दूसरी जगहों पर भी धरने प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.देहरादून में बारिश की वजह से हालांकि ज़्यादा लोग जमा नहीं हो पाए लेकिन जो लोग जमा हुए उनके इरादे बुलंद हैं. पोस्टर बैनरों के साथ यहां पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जनगीत गाकर पुस्तक-शिक्षक आंदोलन की अहमियत बताई.