नेपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. सीमांचल के इलाक़े सबसे अधिक प्रभावित हैं. बाढ़ को लेकर रविवार को राज्य में हुई आपात बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बाढ़ग्रस्त इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण किया. दूसरी ओर लोगों का सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. लोगों की शिकायत है कि हालात इतने खराब होने के बावजूद सरकार की ओर से न तो खाने की व्यवस्था की गई है और न दवाईयों की.